पटना: सोनडीहा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता और उसकी मां ने सोमवार को अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। पीड़िता का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के अंतर्गत दर्ज किया गया। इधर, सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा है कि दोषियों की पहचान करने के लिए डीएनए टेस्ट कराए जाएंगे।
बताया जाता है कि अपराध विज्ञान प्रयोगशाला पटना की एक टीम ने घटना से संबंधित नमूने और सबूत जुटाने के लिए 15 जून को घटनास्थल का दौरा भी किया था।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते देर रात बाजार से लौट रहे एक डॉक्टर की पत्नी और बेटी के साथ अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की थी।
इस घटना ने सरकार और स्थानीय प्रशासन की खूब फजीहत की थी। पूरे देशभर में घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। बताया जाता है कि मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में से दो सोनडीहा तथा एक पास के गांव का निवासी बताया जाता है।
Source: etv bihar