प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रखेंगे गंगा पुल की आधारशिला

कही-सुनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पूवरेत्तर भारत के लिए विकास का द्वार खोलेंगे। इसके तहत प्रधानमंत्री साहिबगंज (झारखंड) में गंगा पुल व बंदरगाह की आधारशिला रखने के साथ साहिबगंज-गोविंदपुर मनिहारी सड़क का शुभारंभ भी करेंगे। गंगा पुल से बिहार व झारखंड दोनों को फायदा होगा तो साहिबगंज में बंदरगाह वाराणसी को हल्दिया से सीधे जोड़ेगा जिससे साहिबगंज से वाराणसी और साहिबगंज से हल्दिया तक जलमार्ग से व्यापार की राह आसान होगी।

इसी तरह गोविंदपुर-साहिबगंज रोड एनएच-31 ए होते हुए सिलीगुड़ी में एशियन हाईवे से जुड़ जाएगा। एशियन हाईवे असम और त्रिपुरा होते हुए म्यांमार और इंडोनेशिया से जुड़ेगा। प्रधानमंत्री गुरुवार को साहिबगंज की जनता को करीब चार हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे। 2165 करोड़ रुपये की लागत से 6.2 किलोमीटर लंबा साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल बनाया जायेगा। 280 करोड़ रुपये की लागत से समदा में एलएनटी कंपनी बंदरगाह का निर्माण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *