गंगा आरती एक बार फिर से शनिवार से शुरू हो रही है। गांधी घाट पर होने वाली इस गंगा आरती का आयोजन शनिवार और रविवार की शाम 6 बजे से होगा।
इसका उद्घाटन शनिवार शाम 5.30 बजे पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने किया। वर्ष की शुरुआत में 14 जनवरी को हुए गंगा हादसे के बाद इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब पर्याप्त सुरक्षा और सभी सुविधाओं को बहाल करने के बाद इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया गंगा आरती के मद्देनजर घाट पर पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। इस दौरान आपदा प्रबंधन की टीम, जिला प्रशासन, बिजली और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। यहां आरती देखना पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।