Patna: गांधी घाट पर एक बार फिर गंगा आरती की शुरुआत होने वाली है. दरअसल गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी और लोकसभा सदस्यों के दौरे को देखते हुए पर्यटन विभाग ने फैसला लिया है कि 23 अगस्त से गंगा आरती शुरू की जाएगी. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि लोकसभा सदस्यों की एक टीम बिहार में जल परियोजना का निरीक्षण करने आ रही है. लोकसभा के सदस्यों ने गंगा आरती देखने की इच्छा जताई है. इसलिए गांधी घाट की ऊंचाई वाले स्थानों को चिह्नित करते हुए गंगा आरती की व्यवस्था करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया है.
मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि वहां पर समुचित प्रशासनिक व्यवस्था में गंगा आरती कार्यक्रम को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक प्रबंध किया जाए. साथ ही लगातार जलस्तर की निगरानी की जाए. पर्यटन मंत्री ने कहा कि 23 अगस्त को गांधी घाट पर गंगा आरती का शुभारंभ होगा. जलस्तर सामान्य रहने पर गंगा आरती की व्यवस्था जारी रहेगी, लेकिन बारिश के दिनों में जलस्तर बढ़ने पर बीच-बीच में गंगा आरती का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.
नारायण प्रसाद ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को लेकर विभाग हर संभव प्रयास सभी क्षेत्रों में कर रहा है. आने वाले दिनों में पर्यटन की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा.
आपको बता दें कि पटना में इस बार गंगा का जलस्तर कई जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गया था. यही वजह है कि पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर जल स्तर की निगरानी की जा रही है. गांधी घाट पर पहले भी गंगा आरती का कार्यक्रम होता रहा है. हाल के दिनों में लगातार गंगा का जलस्तर घटने की वजह से 23 अगस्त से गंगा आरती का कार्यक्रम फिर शुरू होने की संभावना है.