राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 से जुड़े महात्मा गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को काटने का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ है और पुल की मरम्मत और निर्माण करने वाली कंपनी ने करीब 13.5 करोड़ रुपए का बिल विभाग को भेज दिया है। इस बिल में उन अभियंताओं व कर्मियों (लगभग 240) के वेतन की राशि, जर्मनी से आई दो क्राशर मशीन, अन्य उपकरणों के साथ पूरे तंत्र का खर्च जुड़ा है जो पांच पिछले महीनों से काम शुरू करने के इंतजार में बेकार पड़े हैं।
ऐसे में सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को काटने और उसके पुनर्निर्माण की योजना अपने निर्धारित समय सीमा से पांच महीना लेट हो चुकी है।