निर्माण के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी और पहली घटना की शुरुआत आज से पटना में होगी। सुपर स्ट्रक्चर बदलने के लिए गांधी सेतु के एक लेन को तोड़ने का काम आज से शुरु कर दिया जाएगा।
राज्य सरकार ने नवनिर्माण के लिए गांधी सेतु को तोड़ने की हरी झंडी दे दी। प्रधान पथ अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में सात घंटे की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया।
निर्माण कंपनी को इससे संबंधित पत्र आज मिल जाएगा। इसके बाद पुल को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दो साल में इसका नवनिर्माण पूरा कर लिया जाना है।
गांधी सेतु जैसे बड़े पुल को आज तक न तो दुनिया में पहले कभी तोड़ा गया और न ही उसका स्ट्रक्चर बदला गया। ये घटना इंजीनियरों के लिए भी आश्चर्यजनक है। राज्य सरकार ने इसे पहले 21 मई को तोड़ने की हरी झंडी दी थी। लेकिन बाद में सोनपुर पुल चालू होने तक इसे रोक दिया गया।