राजधानी पटना के तुषार राज को कोरोना वैक्सीन लगने के दो घंटे पहले ही सर्टिफिकेट जारी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र ने टीका लेने के लिए ऑनलाइन मोबाइल से बुकिंग की सुबह 8:04 मिनट पर की थी। बुकिंग करने के बाद मिडिल स्कूल सबलपुर में 1:00 बजे दोपहर से लेकर 3:00 बजे तक टीका ले सकते हैं का मैसेज आया।
उसी समय मोबाइल पर टीका लेने का सर्टिफिकेट मैसेज के रूप में आ गया। मिडिल स्कूल में सबलपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य विभूति कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को
वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद तुषार राज अपने पिता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटना सदर सबलपुर गए। अस्पताल के अंदर कर्मचारी उन्हें ही गलत ठहराने लगे। हालांकि अंत में छात्र को टीका दे दिया गया।