गजब का भक्त; पैदल ही कर लिए 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम के साथ 52,000 मंदिरों के दर्शन!

आस्था खबरें बिहार की

भारत में भक्तों की कमी नहीं है, जो अलग-अलग तरीके से भगवान को प्रसन्न करते नजर आते हैं. कुछ ऐसे ही भक्त पूर्णिया के अविनाश कुमार झा भी हैं. उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम के साथ 52000 मंदिरों का दर्शन पैदल ही कर लिया है. दावा किया कि 10 महीने से अधिक पैदल चलकर उन्होंने भ्रमण किया. इसके बाद वह पूर्णिया लौटे. लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

8 सितंबर 2022 को निकले थे घर से


पूर्णिया के सरसी बोहरा के निवासी अविनाश कुमार झा ने बताया की बीते 8 सितंबर 2022 को वह अपने घर से द्वादश ज्योतिर्लिंग के लिए पैदल रवाना हुए थे. उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग का पैदल भ्रमण कर दर्शन करने का संकल्प लिया था. इसको पूरा करने के बाद वह अपने घर पहुंचे. इस पर पूर्णिया के लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया.

भाईचारे को निभाने का दिया संदेश
अविनाश कुमार झा ने कहा कि वह अब तक लगभग 16000 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर चुके हैं. 12 ज्योतिर्लिंग के साथ चार धाम के अलावा 52000 मंदिरों का भी भ्रमण कर दर्शन किया है. उन्हें यह सफर तय करके बहुत अच्छा लगा. कहा कि इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं को भी उठाना पड़ा, लेकिन वह अपने लक्ष्य पर डटे रहे. महादेव पर समर्पित होकर अपने लक्ष्य को पूरा किया. साथ ही साथ वह कहते हैं कि वह सनातन धर्म के प्रचारक हैं.लेकिन सभी धर्म को आपस में एकजुटता के साथ रहने के लिए उन्होंने संदेश भी दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *