गदर-2 फिल्म पर वीडियो रील बनाना चार लड़कों को पड़ा महंगा, हाइवे किनारे मजार के पास लगाया था आपत्तिजनक नारा

जानकारी

बिहार के भोजपुर जिले में वीडियो रील बनाने का शौक चार लड़कों को महंगा पड़ गया। सिकरहटा में झंडा लेकर आपत्तिजनक नारा लगाए जाने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार आरोपितों को पकड़ा है‌। जबकि, तीन-चार अन्य फरार हो गए।

इस दौरान शनिवार देर रात पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की तो सारा राज खुल गया।

पूछताछ में पता चला कि सभी लड़के एक यूट्यूब कॉमेडी चैनल पर वीडियो अपलोड करने के लिए चर्चित फिल्म गदर-2 पर वीडियो रील बना रहे थे।

वीडियो रील में गदर फिल्म के उस दृश्य को दिखाना चाह रहे थे, जिसमें पकिस्तान जाने पर एक मस्जिद के पास जब सन्नी देओल (तारा सिंह) को घेर लिया जाता है।

इसके बाद सन्नी देओल से पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने के लिए बोला जाता है। इसके बाद मुर्दाबाद का नारा लगाने के लिए बोले जाने पर वे भड़के जाते हैं और बोलते हैं कि हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, हिन्दुस्तान जिंदाबाद है और हिन्दुस्तान जिंदाबाद रहेगा…।

इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में यह पता चल रहा है कि उक्त लड़के एकदम लोकल ही हैं।

वे बहुत पहले से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसमें वे लोग अलग-अलग मुद्दों पर नाटक प्रकार का आपस में ही रोल खेलते हैं और वीडियो बना-बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर लाइक्स और सब्सक्राइबर बनाकर पैसे कमाते हैं।

आरंभिक पूछताछ में किसी द्वेष भावना या कोई राजनीतिक भावना नहीं प्रतीत हो रही है। इन लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है, इसमें दोनों वर्ग के लड़के हैं।

हाइवे किनारे मजार के पास जमा होकर बना रहे थे रील

दरअसल, पीरो अनुमंडल के सीकरहटा थाना अंतर्गत पीरो-बिहटा स्टेट हाइवे पर सिकरहटा पुल के पास स्थित एक मजार के सामने छह-सात लड़के एक वर्ग विशेष का झंडा लेकर कुछ आपत्तिजनक नारा लगाते हुए वीडियो बना रहे थे।

इस दौरान कमेटी से जुड़े कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लड़कों को पकड़ लिया।

जबकि तीन-चार लड़के मौके से भाग गए। बाद में एसपी के निर्देश पर पीरो डीएसपी राहुल सिंह भी रात साढ़े दस बजे वहां पहुंच गए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूछताछ कर मामले की जांच की।

वीडियो रील बनाने के लिए लकड़ी का बनावटी हथियार और परिधान लेकर पहुंचे थे

इधर, जब पुलिस अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो पता चला कि रील बना रहे लड़कों ने लकड़ी का बनावटी हथियार, परिधान वस्त्र और समाज विशेष का झंडा लेकर भी पहुंचे थे।

इस झंडे को लेकर अफवाह भी फैली थी। प्राथमिक जांच में यह बात आ रही है कि उक्त लड़के वीडियो रील बना रहे थे। स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। पुलिस निगरानी कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *