चर्चित हिंदी फिल्म गदर-2 का टिकट नहीं मिलने पर एक युवक ने गांधी मैदान के सामने स्थित रिजेंट सिनेमा के बाहर जमकर गदर काटा।
वारदात बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। हालांकि, इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। बमबारी के बाद उपद्रवी पतली गली से बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की तरफ भाग निकला।
देसी सुतली बम बरामद
सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाने के दारोगा प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पीरबहोर थाना क्षेत्र की थी, इसलिए वहां की पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके से देसी सुतली बम बरामद किया। उसे पानी में डाल कर निष्क्रिय कर दिया गया।
सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि उपद्रवी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि रात लगभग नौ बजे नाइट शो का टिकट लेने के लिए एक युवक रिजेंट सिनेमा के बुकिंग काउंटर पर आया था।
किस बात पर भड़क गया युवक?
बुकिंग कर्मी ने जब बताया कि हाउसफुल है तो युवक भड़क गया। वह बुकिंग कर्मी और सिनेमा प्रबंधन पर टिकट की कालाबाजारी करने का आरोप लगा रहा था। थोड़ी देर तक उसने हंगामा किया, फिर जब सिनेमाघर के कर्मी इकट्ठा हुए तो वह फरार हो गया।
रात करीब 12:25 बजे वह बाकरगंज की तरफ से आया और उसने गेट के पास बम फेंका। वह नहीं फूटा। हालांकि, उस वक्त परिसर में तीन-चार सिनेमाघर कर्मी थे। उन्हें बम फेंके जाने का आभास नहीं हुआ। फिर वह युवक लौटकर चला गया और दूसरे रास्ते से वापस आया। इसके बाद उसने दूसरी तरफ बम फेंका, जो धमाके के साथ विस्फोट कर गया।
सीसीटीवी कैमरों में युवक की तस्वीर कैद
धमाके की आवाज सुन कर सिनेमाघर कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। उस समय आखिरी शो चल रहा था। आवाज के कारण दर्शकों को बम धमाके के बारे में पता नहीं चला। शो समाप्त होने तक पुलिसकर्मी वहीं डटे रहे और दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला। सीसीटीवी कैमरों में युवक की तस्वीर कैद हो गई है, जिससे पुलिस ने उसकी पहचान की है।