राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पटना के एसकेएम हॉल पहुंच चुके हैं। जहां आज वो देश भर से आए 1108 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सबसे पहले मंच पर पहुंचकर दीप जलाया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी उपस्थित हैं।