देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में शहीद के बच्चों का निःशुल्क नामांकन किया जाता है। उन्हें 12 वीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा दी जाती है।
जानकारी के अभाव में कई पीड़ित परिवार इस सुविधा का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। बीते दिन सुकमा में हुए नक्सली हमले में जगदीशपुर के तुलसी गांव के सीआरपीएफ जवान अभय मिश्रा शहीद हो गए थे।
इधर, केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय, दिल्ली से पत्र निर्गत कर शहीद अभय मिश्रा के बच्चे को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का केंद्रीय विद्यालय, आरा को निर्देश जारी किया गया है।