पटना: पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रविवार सुबह पटना एम्स में भर्ती हुए हैं। उनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है। वे नौ दिन पहले ग्यारह दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। वहीं, पटना जिले में रविवार को कोरोना के 253 नए संक्रमित मिले हैं। पटना एम्स में इलाज के दौरान पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। इसमें चार पटना जिले के और एक सीवान के हैं।
वहीं, जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हजार 614 हो गई है। जिसमें 44 हजार 353 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से 360 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पटना में एक हजार 901 एक्टिव केस हैं।
पीएमसीएच में दो डॉक्टर संक्रमित
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आरटीपीसीआर से हुए एक हजार 121 लोगों के सैंपल की जांच में 17 नए लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें दो सुपौल से और 15 पीएमसीएच के मरीज शामिल हैं। इनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं, एंटीजन किट से 68 लोगों की जांच की गई। जिसमें तीन संक्रमित मिले हैं। कोविड वार्ड में 24 मरीज भर्ती हैं।
एम्स में 13 मरीज हुए भर्ती
पटना एम्स में पिछले 24 घंटे में 13 नए मरीज भर्ती हुए हैं। वहीं, सात मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, पांच लोगों की मौत हुई है। अस्पताल में अब कुल 189 कोरोना के मरीज भर्ती हैं और इलाज चल रहा है।