250 विदेशी छात्रों ने बिहार के इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए किया आवेदन

खबरें बिहार की

नालंदा विश्वविद्यालय में सत्र 2017-18 में नामांकन के लिए आ रहे आवेदनों को देखते हुए इसकी तिथि 28 जून तक बढ़ा दी गयी है। उक्त जानकारी नालंदा विश्वविद्यालय की कम्यूनिकेशन डायरेक्टर स्मिता पोलाइट ने दी है।

उन्होंने बताया कि इस साल के सत्र में स्कूल ऑफ इकोलोजी एंड इन्वायरमेंट स्टडीज, द स्कूल ऑफ हिस्टोरिकल स्टडीज और द स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज फिलोस्फी एंड कम्पेरेटिव रिलिजन सहित तीन स्कूल में पढ़ाई के लिए अब तक देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से कुल 4962 आवेदन आये हैं। इसमें 250 आवेदन विदेशों से हैं।

ऑन लाइन आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या को देखते हुए और उनकी सहूलियत के लिए इसकी तिथि को बढ़ायी गयी है।

उसके बाद आवेदनों की सूची के आधार पर इंटरव्यू लेकर फाइनल सूची निकाली जायेगी।

इसके लिए कमेटी तय करेगी कि छात्र इस स्कूल में पढ़ने के लायक है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *