पथ निर्माण विभाग ने राजधानी पटना को जाम से निजात दिलाने के लिए पांच नए पथों की पहचान किया है। मुख्य सचिव के स्तर पर नए पथों के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। सभी नए पथों को अधिक से अधिक चौड़े बनाया जायेगा। जमीन उपलब्ध होने पर वहां फुटपाथ व् रोड साईनेज बनाने की भी योजना है।
गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर के सामने बिस्कोमान टावर के दक्षिण से शुरू होकर बुद्ध मार्ग तक टीएन बनर्जी पथ का चौड़ीकरण करते हुए दो लेन बनाया जायेगा।
बेली रोड पर आशियाना मोड़ फ्लाई ओवर पिलर संख्या 35 से दक्षिण बिहार मिलिट्री पुलिस कार्यालय-पांच बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कार्यालय अरण्य भवन तक जाने वाले पथ का दो लेन बनाया जायेगा।
आनंदपुरी पुलिया, पाटलिपुत्र गोलंबर से नेहरु नगर वन विभाग कार्यालय, प. बोरिंग कैनाल रोड में पंचमुखी मंदिर तक दो लेन का निर्माण किया जायेगा।
हड़ताली मोड़ से उतर बोरिंग कैनाल रोड में इंदिरा भवन के बगल उतर दिशा की ओर से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए पुनाईचक चौराहा, बेलट्रॉन भवन, गांधी मूर्ति, अपना घर, एसबीआई कॉलोनी, समनपुरा, राजवंशी नगर रोड, बेलदारी टोला चौराहा, अलखनंदा अपार्टमेंट, जगदीश अपार्टमेंट, आशियाना रोड, पासपोर्ट ऑफिस से अंबेडकर पथ से रूकनपुरा में फ्लाईओवर तक दो लेन बनाया जायेगा।
आशियाना दीघा रोड में रामनगरी मोड़ से शुरू होकर आशियाना नगर फेज चार होते हुए पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन तक एक इंटरमिडिएट लेन का निर्माण किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री द्वारा चुने गए पथों का प्रोजेक्ट रिपोर्ट 15 अप्रैल 2017 तक पूरा तैयार करने और सभी पथों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश दिया है।