पटना एयरपोर्ट से पहली जुलाई से 34 विमान उड़ान भरेंगे। पटना से कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, सूरत, बेंगलुरु और मुंबई के लिए स्पाइस जेट पहली बार चार विमान शुरू करने जा रहा है।
10 जुलाई से स्पाइस जेट दिल्ली के लिए भी विमान सेवा शुरू करेगा। वहीं इंडिगो पटना से लखनऊ के लिए एक नया विमान शुरू कर रहा है। इस तरह से पटना से दूसरे नौ शहरों के लिए 10 जुलाई से 33 विमान हो जाएंगे। वर्तमान में पटना से अन्य शहरों के लिए कुल 28 विमान उड़ान भर रहे हैं।
दिल्ली और लखनऊ के लिए इंडिगो के दो विमान 30 जून तक ही दिल्ली-पटना-दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाला इंडिगो का 6 ई 201/204 और कोलकाता-पटना-लखनऊ के बीच उड़ान भरने वाला दूसरा विमान 6 ई-644 इस माह तक ही उड़ान भरेंगे।
वर्तमान में यह विमान पटना से दिल्ली के लिए दोपहर 3.15 में उड़ान भरता है, जबकि पटना से लखनऊ के लिए शाम 6.25 में उड़ान भरता है। वहीं दिल्ली-पटना-दिल्ली के बीच इंडिगो का विमान 6 ई 4367 को 26 जून तक रद्द किया गया है।
वर्तमान में पटना से दिल्ली के लिए चार विमान कंपनियों के 17 विमानों का परिचालन हो रहा है। सुबह 8.30 बजे से रात 8.55 बजे तक पटना से दिल्ली के लिए विमान सेवा है। 10 जुलाई से दिल्ली के कुल 18 विमान हो जाएंगे।