स्टीफन हाकिंग: पांच बातें इस वैज्ञानिक की जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी

जिंदगी प्रेरणादायक

इंग्लैंड के आक्सफोर्ड शहर में, इस महान वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग का जन्म 8 जनवरी सन् 1942 में हुआ था। हाकिंग, जन्म से ही असीम बुद्धिमत्ता से भरे हुए थें लेकिन कुछ समय बाद ही वो शारीरिक रूप से विकलांग हो गये थे। स्टीफन एक बहुत ही अजीब प्रकार की बीमारी से ग्रसित थे। इस बीमारी की वजह से उनके शरीर के सारे अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देने लगे थे।

Image result for स्टीफन हॉकिंग

उन्होंने अपनी इलाज के लिए कई डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन सारे डॉक्टर्स का रेस्पोंड नेगेटिव ही आया और उनमे से कईयों ने ये तक कह दिया था कि इनकी ज़िन्दगी के बस 2 साल ही बाकी है, जितने दिन बचे हैं उतने में आराम करना चाहिए। लेकिन मात्र अपने जब्ज़े और आत्मविश्वास के बल पर वह पूरे 76 साल तक जियें। और अंततः उनकी मौत हाल ही में 14 मार्च 2018 को हुई।

आइये जानते हैं कि स्टीफन हाकिंग सर की ऐसी कौन-सी प्रेरणादायक बातें हैं जिन्हें फॉलो करने पर हमारी जिंदगी बदल सकती है:-

  • उनका कहना था कि हमेशा अपने ऊपर आसमां के सितारों की तरफ देखों, अपने पैरों को नहीं।
  • जिंदगी में चाहे कितनी भी कठिनाई हो और कठिन लगे, आप उस मुसीबत से हमेशा बाहर निकल सकते हैं। आपके पास हमेशा कुछ-ना-कुछ विकल्प जरुर होता हैं, जिसकी वजह से आप सफल हो सकतें हैं।

Image result for स्टीफन हॉकिंग

  • आपका शरीर भले ही आपको एक टाइम पे विकलांग बना दे लेकिन कभी भी अपने आत्मा से विकलांग ना बनें।
  • हमें हमेशा वही काम करना चाहिए जिस काम को करने से हमें सफलता प्राप्त हो और सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो।

Image result for स्टीफन हॉकिंग

  • यदि आपका ज्यादा समय लोगों के ऊपर गुस्सा या शिकायत करने में जाता है तो लोग आपके पास आपकी बातें सुनने कभी नहीं आयेंगे और ना ही उनके पास आपके लिये समय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *