मुज़फ्फरपुर में जाम से निजात के लिए 949.98 करोड़ रुपए से बनेंगे पांच फ्लाईओवर, एक रेल ओवरब्रिज भी बनेगा

खबरें बिहार की

पटना: गोबरसही में 576.71 करोड़ से बनेगा फ्लाइओवर, तो 108.31 करोड़ रुपए से रेल ओवरब्रिज बनाने का भेजा प्रस्ताव    शहर को जाम की समस्या से निजात के लिए 949.98 करोड़ रुपए की लागत से पांच फ्लाईओवर व आरओबी बनाया जाएगा। डीएम मो. सोहैल ने शुक्रवार को इस बाबत पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को प्रारंभिक प्रस्ताव भेजा है।

अभियंताओं से स्थल का निरीक्षण कराने के बाद शहर में अत्यधिक जाम लगने वाले चिह्नित स्थानों पर फ्लाईओवर व आरओबी निर्माण के प्रस्ताव के साथ नक्शा व एस्टिमेट स्वीकृति के लिए भेजा है। पथ निर्माण विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद प्राथमिकता के आधार पर निर्माण होगा।

शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछले रविवार को डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लाइओवर तथा आरओबी निर्माण का प्रस्ताव मांगा था। सोमवार को अभियंताओं ने स्थल का निरीक्षण करने के बाद नक्शा के साथ प्राक्कलन तैयार कर डीएम को प्रारंभिक प्रस्ताव उपलब्ध कराया। डीएम ने अभियंताओं से प्राप्त प्राक्कलन के साथ नक्शा को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को भेजते हुए स्वीकृति देने का आग्रह किया है। ताकि, इसके अनुसार फ्लाइओवर व आरओबी का निर्माण कराकर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके।

शहर के इन स्थानों पर बनाया जाएगा फ्लाई ओवर ब्रिज तथा रेलवे ओवर ब्रिज

मिठनपुरा चौक से अघोरिया बाजार चौक तक 450 मीटर में 34.38 करोड़ से बनेगा फ्लाई ओवरब्रिज

एनएच-28 के भगवानपुर से पटना-बरौनी रोड जंक्शन तक 4925 मीटर में 576.71 करोड़ से बनेगा फ्लाई ओवरब्रिज

एनएच-28 फ्लाई ओवरब्रिज से गोबरसही गुमटी पर 925 मीटर में 108.31 करोड़ से बनेगा रेल ओवर ब्रिज

जेनिथ पेट्रोल पंप से अघोरिया बाजार चौक के ऊपर से सिटी कैंट मॉल तक 500 मीटर में 42.80 करोड़ से बनेगा फ्लाई ओवरब्रिज

एनएच-28 से राम दयालू गुमटी पर 600 मीटर में 51.36 करोड़ से बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज

मोतीझील आदर्श थाना से सिकंदरपुर तक, टावर के निकट कंपनी बाग रोड में दोनों ओर 1165 मीटर में 136.42 करोड़ से बनेगा फ्लाई ओवरब्रिज

देश के छह जिलों में हुआ चयन आईआईएम की टीम बनाएगी जिले के विकास की योजना

आईआईएम लखनऊ की टीम जिले के डेवलपमेंट की योजना तैयार करेगी। इसके आधार पर जिले के विकास दर को प्रतिवर्ष तीन फीसदी तक बढ़ाया जाएगा। केंद्र सरकार ने देश के छह जिले में मुजफ्फरपुर का चयन करते हुए जिले में विकास दर को बढ़ाने की योजना तैयार करने की जिम्मेवारी आईआईएम लखनऊ को देने की जानकारी डीएम मो. सोहैल को दी है। जिले के विकास दर की गति तेज करने के लिए केन्द्र सरकार ने विशेष पहल की है। डीएम मो. सोहैल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने इसकी जानकारी देते हुए विकास गति को तेज करने के लिए आईआईएम लखनऊ का चयन किए जाने की जानकारी दी है।

केन्द्र सरकार से उपलब्ध जानकारी के अनुसार आईआईएम लखनऊ की टीम सितंबर के पहले सप्ताह में जिले में पहुंचेगी। टीम यहां के अधिकारियों के साथ ही जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले में विकास दर को बढ़ाने के लिए विस्तृत बैठक करेगी। बैठक में आए सुझाव के बाद टीम के सदस्य जिले का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध संसाधनों के अनुसार विकास की गति बढ़ाने की योजना तैयार करेगी।

केन्द्र ने टीम को मुजफ्फरपुर जिले की विकास दर में तीन फीसदी बढ़ोत्तरी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। टीम स्थितियों का आंकलन कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर केन्द्र विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करेगा।

Source: Muzaffarpur Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *