प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजन घटाने की सलाह के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। कभी तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं तो कभी अपने आवास पर जीप को खींचते हुए। ऐसे में अब तेजस्वी यादव की टेनिस खेलते हुए वीडियो वायरल हो रही है। खुद तेजस्वी यादव ने भी इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया है।
तेजस्वी यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि किसी भी खेल में कभी हार या जीत से नहीं डरना चाहिए, सिर्फ अपना बेस्ट देना चाहिए। जब आपके प्रदर्शन की गिनती करने की बात आती है तो बदलाव, आत्मविश्वास, निरंतरता और एकाग्रता से ज्यादा प्रभावी कुछ नहीं होता है।
बता दें कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह पर पीएम नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के बढ़े हुए वजन को देखकर उसे कंट्रोल करने की सलाह दी थी। इसके बाद से ही तेजस्वी यादव की किसी न किसी एक्टिविटी के जरिए पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। पहले तेजस्वी यादव की क्रिकेट खेलते और फिर जीप को खींचते हुए वीडियो वायरल हो चुकी है।