बिहार के हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में लगी आग पर 24 घंटे के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। 20 से अधिक दमकल की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही है। दो फैक्ट्रियों में लगी आग प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है।
बुधवार को हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित दो फैक्ट्रियों में दोपहर 11:30 बजे अचानक आग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि धुआं 15 किमी दूर से ही दिख रहा था। फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाई।
फिर पटना, दानापुर और छपरा से भी दमकल की कई गाड़ियां मंगाई गई। इस आग में साई कुर्सी फैक्ट्री और नेशनल कुर्सी फैक्ट्री को करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।