बंद का असर आखिरकार ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ नीतीश सरकार ने लिया एक्शन

खबरें बिहार की

पटना: बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न के संचालक ब्रजेश ठाकुर की सभी संस्थाओं का फंड रोक दिया है. बता दें कि यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने किया है. बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ने ब्रजेश के एनजीओ को दिये जाने वाले सभी फंड्स पर रोक लगा दी है.

इसके अलावा एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने सभी कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिये हैं. साथ ही संकल्प एवं विकास समिति के सभी 30 संस्थानों को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है. समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में पहले कार्रवाई की थी. एड्स कंट्रोल सोसाइटी से ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ को अच्छी खासी राशि वाली फंड जारी की जाती थी.

इससे पहले गुरुवार को ही इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम पटना में समाज कल्याण विभाग के निदेशालय पहुंची. इस दौरान टीम ने समाज समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर राज कुमार से मुलाकात और पूछताछ की.

समाज कल्याण विभाग ने पूछताछ के बाद सीबीआई को कागजात सौंपा. अब तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, सीबीआई की टीम ब्रजेश ठाकुर के बालिका गृह से जुड़े हर मामले के दस्तवेज अपने साथ जांच के लिये ले गयी है.

Source: DBN News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *