भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री लवली सिंह ने भोजपुरी फिल्मों पर लगने वाले अश्लीलता के आरोप को साफ तौर पर नकार दिया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर लग रहे अश्लीलता के आरोप गलत है, हमारी इंडस्ट्री ऐसी नहीं है.
बता दें कि लवली सिंह लवली सिंह इन दिनों अपने फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं और इसी कड़ी में अपने गृह जिले बेगूसराय पहुंचीं हैं. बिहार के बेगूसराय की पहचान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के साथ ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सृष्टि झा के नाम से होती है. लेकिन इस कड़ी में अब एक नया नाम लवली सिंह का जुड़ गया है.
बलमा रंगरसिया से मिली पहचान
लवली सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर अब तक 20 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लवली सिंह को खास पहचान बेगूसराय में ही साल 2016 में बनी भोजपुरी की ब्लॉकबस्टर मूवी बलमा रंगरसिया से मिली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिल्म प्रमोशन के दौरान बेगूसराय आईं अभिनेत्री लवली सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में अपने करियर से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं.
रानी मुखर्जी की फैन हैं
अभिनेत्री लवली सिंह ने बताया कि वह रानी मुखर्जी की बहुत बड़ी फैन हैं. उनकी फिल्म मेहंदी और राजा की आएगी बारात ने काफी मोटिवेट किया और एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आई. बचपन से सभी लोग कहते थे मेरी आवाज रानी मुखर्जी जैसी है. लवली सिंह ने बताया कि बचपन से ही फिल्म और डांस में रुचि थी. इसलिए फिल्म लाइन को ही अपनाया.
संघर्ष की कहानी
लवली सिंह ने कहा कि शुरू के दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा. हर छोटे-बड़े कैरेक्टर के लिए ऑडिशन देने पर पड़ता था. अभी 300 से ज्यादा एल्बम कर चुकी हूं, इसलिए कुछ फिल्में बिना ऑडिशन की ही मिल गईं. लवली सिंह ने बताया कि फेवरेट रोल भोजपुरी फिल्म बलमा रंगरसिया में मिला. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस साल भी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. अब देखना यह होगा कि दर्शकों को ये फिल्में कितनी पसंद आती हैं.
इस साल रिलीज होंगी 3 फिल्में
भोजपुरी अदाकारा लवली सिंह ने बताया अब तक 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बेगूसराय में फिल्मों की शूट के लिए काफी अच्छे लोकेशन हैं. वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर लग रहे अश्लीलता के आरोप पर लवली सिंह ने कहा कि यह आरोप गलत है, हमारी इंडस्ट्री ऐसी नहीं है. आपको बता दें कि इनकी आने वाली फिल्में सईया ई रिक्शावाला, प्यार किया नहीं जाता और सनम दिल ले गई है जो इस साल रिलीज के लिए तैयार है.