इस वर्ष मिस इंडिया कंटेस्ट के लिए प्रत्येक राज्य से एक प्रतिनिधि को चुना गया है। भारत के सभी 30 राज्यों (दिल्ली सहित) का दौरा कर एफबीबी मिस इंडिया के 54 वें संस्करण के फाइनल के लिए सभी राज्यों से एक ब्यूटी विथ ब्रेन को एक मंच पर लेकर आये।
ये प्रतिनिधि 25 जून को मुंबई में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में मिस इंडिया के खिताब के लिए मुकाबला करेंगे।
होटल सहारा स्टार में आयोजित एक शानदार उप-प्रतियोगिता समारोह में इस सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर सबका दिल मोह लिया।
फाइनल राउंडअप के प्रथम भाग में बिहार की प्रियंका कुमारी ने अपने राज्य को शान्ति और ज्ञान के रूप में प्रस्तुत कर सबकी वाहवाही लूटी।
प्रियंका टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में एक सहायक सिस्टम इंजीनियर हैं। योग और ध्यान के साथ वह भी बास्केटबॉल और हॉकी खेलती है। उनकी फिटनेस का राज़ आखिर यही हो सकता है।
आगे की स्लाइड्स में देखें भारत के विभिन्न राज्यों की सुंदरियाँ…