महाराष्ट्र के काशीनाथ गोविंद पाटिल की इस पहल के चलते आने वाले समय में उत्तर महाराष्ट्र से भी कई बच्चे IAS की लिस्ट में अपनी जगह बनायेंगे।
हर साल IAS बनने की कुछ ऐसी कहानियां सुनने-पढ़ने को मिलती हैं, जिसमें गरीब होनहार आभाव और आर्थिक तंगी से जूझते हुए सफलता की इबारत लिखते हैं, लेकिन आईएएस बनने का सपना जितना बड़ा और आकर्षक है उतना ही मुश्किल भी।
महाराष्ट्र के एक किसान ने गरीब बच्चों को IAS की तैयारी कराने के लिए अपनी 32 करोड़ की कीमत वाली प्रॉपर्टी दान कर दी।
श्री साईं बााब संस्थान ट्रस्ट IAS की तैयारी कराने के लिए एक अकेडमी बनाना चाहता है, ऐसे में वसई के रहने वाले काशीनाथ पाटिल ने इसके लिए अपनी दो बिल्डिंग्स (जिनकी कीमत 32 करोड़ रुपये हैं) दान में दे दी हैं। शिरडी के पास एक कस्बे में स्थित ये अकेडमी बच्चों को आईएएस बनाने के लिए तैयार करेगी।