चीन ने खोज निकला एक हजार वर्ष से गायब एक प्रसिद्ध रहस्यमयी मंदिर, यहाँ पूजा करने के बाद…

अंतर्राष्‍ट्रीय खबरें

चीन के एक हजार वर्ष से गायब एक प्रसिद्ध मंदिर को दक्षिण पश्चिम शिचुआन प्रांत में खोज निकाला है। खोजे गए फुगान मंदिर का अस्तित्व ईस्टर्न जिन राजवंश से साउदर्न सांग राजवंश (सन 1127-1279) के दौरान माना जाता है।

प्रसिद्ध तांग वंश (618-907) के भिक्षु दाआेजुआन ने लिखा था कि लगातार चल रहे सूखे को खत्म करने के लिए बरसात की आशा में मंदिर के सामने पूजा-अर्चना की जाती थी, जिसके बाद बारिश हो जाती थी। ऐसा लगता था कि मानों ऊपरवालें ने उनकी सारी दुआ कबूल कर ली हो।

तांग राजवंश के मशहूर कवि लीयू यूशी की रची एक कविता में इस मंदिर के पुननिर्माण की गाथा है, जिसमें कहा गया है कि इस मंदिर में साक्षात स्वर्ग की सत्ता है। खोज के नेतृत्वकर्ता यी ली ने कहा कि ‘हमने मंदिर प्रांगण के सिर्फ एक हिस्से का उत्खनन किया है, जिससे इस मंदिर के गौरवपूर्ण इतिहास की झलक देखने को मिली।

ली ने कहा कि इस खोज के दौरान उन्हें मंदिर की नींव, आस-पास की इमारतों के खंडहर, कुएं, सड़क और खाइयां भी मिली हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें तश्वीरें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *