ट्रेन में चलने वालों को भारतीय रेलवे देगा बड़ी सुविधा, रेल मंत्री ने खुद किया ऐलान

जानकारी

यात्री सुविधाओं पर लगातार काम कर रही भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से यात्रियों जल्द ही एक और सुविधा देने की तैयारी कर रही है. इस सुविधा के तहत देश के सभी छह हजार रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा शुरू की जाएगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अगले छह से आठ महीने में वाई-फाई की सुविधा सभी स्टेशनों पर शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल गूगल की मदद से यह सर्विस देश के 700 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही है.

सभी स्टेशनों को वाई-फाई युक्त करने की योजना
रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे स्मार्टर प्रोजेक्ट इम्पलीमेंटेशन पर ध्यान दे रहा है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सरकार ने स्मार्ट रेलवे और स्मार्ट नेशन पर ध्यान केंद्रित किया है. इसी को ध्यान में रखकर अगले छह से आठ महीने में हॉल्ट (छोटे स्टेशन) को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनों को वाई-फाई युक्त कर दिया जाएगा. रेलवे को आधुनिक बनाने पर किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेल गाड़ियों के समय से चलने पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

हर दिन संचालित होती हैं 22 हजार ट्रेनें
रेल नेटवर्क में हर दिन 22 हजार ट्रेनें संचालित होती हैं. समय की पाबंदी के लिए स्टेशन मास्टर को टाइम की रिकार्डिंग करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि यह एक छोटा कदम है, लेकिन इससे बदलाव दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2018 से आज तक ट्रेनों के टाइम में 73 से 74 प्रतिशत तक सुधार हुआ है. बजट 2018 के दौरान रेलवे के आधुनिकीकरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ खर्च करने की बात कही थी.

ऐसे इस्तेमाल करें फ्री वाई-फाई
अगर आप भी रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की वाई-फाई सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको रेलवायर नेटवर्क सलेक्ट करना होगा. इसके बाद रेलवायर नेटवर्क पर क्लिक करने के बाद यहां पर एक नया विंडो खुलेगा. वहां आप अपना फोन नंबर दर्ज करें और इसके बाद ‘रिसीव एसएमएस’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपके फोन पर एसएमएस से 4 डिजिट का ओटीपी आएगा. इसे एंटर करने के बाद ‘DONE’ पर क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *