फेसबुक पर लिखी ऐसी पोस्ट तो एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, उधर बिहार पुलिस के हत्थे चढ़े 7 साइबर क्रिमिनल

खबरें बिहार की जानकारी

 बिहार में पूर्णिया जिले के रहने वाले एक शख्स को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसने दावा किया कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के अनुसार, 19 वर्षीय शकील अहमद को शहर के कालीगंज इलाके में उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। उधर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

क्या था पोस्ट, जिस पर आरोपी हुआ गिरफ्तार

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले में गिरफ्तार युवक का नाम शकील अहमद है। 19 वर्षीय शकील पर आरोप है कि उसके फेसबुक पोस्ट में लिखा था ‘भारत बनेगा पाकिस्तान।’ इसी को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया। वहीं आरोपी शकील ने कहा कि उसे फेसबुक पोस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसने ये भी कहा कि 24 घंटे पहले उसका फेसबुक पेज ‘हैक’ कर लिया गया था।

बिहार EOU का एक्शन, 7 साइबर अपराधी अरेस्ट

उधर, स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली है कि शकील ने पहले भी ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। ऐसे में ये जांच की जा रही है कि क्या वह ऐसा ‘कुछ अन्य लोगों के इशारे पर’ कर रहा था। पूरे मामले पर पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे की जांच जारी है। वहीं बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 7 साइबर अपराधियों को पकड़ा है। राज्य के अलग-अलग विभिन्न हिस्सों से एक महिला समेत सात साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार किए हैं।

साइबर अपराधियों के पास से क्या मिला

इसके अलावा, ईओयू के अधिकारियों ने साइबर अपराधियों से मिलीभगत के आरोप में एक पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल, घड़ियां और 37 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। ईओयू की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीतीश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, रोहित कुमार, रवि कुमार, कैलाश कुमार, बिट्टू कुमार और एक महिला शामिल हैं।

नेटवर्क की हो रही जांच

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये साइबर जालसाज एक विशेष ऐप के माध्यम से संवेदनशील जानकारी चुराने के बाद कई ग्राहकों को एक ऐप डाउनलोड करने को विवश करते थे। फिर उनसे ओटीपी प्राप्त कर बैंक खाते से राशि की ठगी कर लेते थे। ईओयू-बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नय्यर हसनैन खान ने कहा कि हम राज्य के बाहर से संचालित साइबर अपराध सिंडिकेट के साथ उनके संपर्कों की भी जांच कर रहे हैं। आरोपियों से हिरासत में पूछताछ पूरी होने के बाद और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *