राज्य की नगरपालिका आम चुनाव में चेहरे से मतदाताओं की पहचान वाले सिस्टम का पहला प्रयोग सोमवार को मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के हालिमपुर ग्राम पंचायत के मुखिया के उप चुनाव में हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ट्रायल के रूप में इस प्रखंड में सिस्टम की परख की गई। हालिमपुर में सोमवार को वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार उपचुनाव में करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
फर्जी मतदान को रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं। फेस रिकोग्निशन सिस्टम से हर मतदाता के चेहरे का मिलान मतदाता सूची से किया जाता है। किसी भी मतदाता की फोटो से पहचान और मतदान करने के बाद संंबंधित मतदान को आनलाइन कर दिया जाता है।
राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है हालिमपुर ग्राम पंचायत में मुखिया का उप चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया इस ग्राम पंचायत के मुखिया के उप चुनाव में कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। यहां करीब 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।