वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का आदमखोर बाघ ने वन विभाग के शूरमाओं को चकमा दे दिया। हरनाटांड़ के बरवा काला में दो लोगों को मार डालने वाला बाघ बकरी का शिकार कर एक्सपर्ट शूटरों के सामने से निकल गया। बाघ कदमहवा के हरिहरपुर में बुधवार रात आठ से 8.30 बजे के बीच एक्सपर्ट शूटर के ट्रैकुलाइजर गन से बच निकला।
शातिर दिमागा वाला है बाघ : डायरेक्टर
वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉक्टर नेशामणी के ने बताया कि बाघ बहुत ही तेज दिमाग का है। वह दो-दो, तीन-तीन घंटे पर ठिकाना बदल दे रहा है। पिंजरे में रखी बकरी का शिकार नहीं किया। पिंजरे से बाहर रखने पर उसे मार डाला। हालांकि इस दौरान शूटर के ट्रैकुलाइजर गन की फायरिंग में वह बाल-बाल बेहोश होने से बचा। बुधवार की देर रात तक चिउटाहा वनक्षेत्र की कदमहवा की ओर बाघ की चहलकदमी थी। उसके तीन चार घंटे बाद मसान नदी पार कर गुरुवार की अहले सुबह तक रघिया वनक्षेत्र के बार्डर की ओर बाघ पहुंच गया। अब फिर बाघ रघिया से लौट चिउटाहा वनक्षेत्र की ओर रूख कर लिया है। इस बार चिउटाहा वनक्षेत्र में चारों ओर वनकर्मियों की टीम को तैनात किया गया है। चार दिनों से रेस्क्यू टीम उसे पकड़ने के लिए मशक्कत कर रही है।