कोरोना संक्रामक वायरस के मद्देनजर रोकथाम के लिए देश के सभी बड़े मंदिरों पर श्रद्धालुओं के दर्शन पर 17 मार्च से ही रोक लगा दी गई है, लेकिन मां मुंडेश्वरी धाम में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु पहुंचने के बाद यह कह रहे हैं कि मंदिर बंद होने का पता ही नहीं था। अब आ गये है तो बाहर से ही माथा टेकेगे। कार्यरत कर्मी व अन्य लोग जो दुर से आए थे माता के दरबार के बाहर से ही माथा टेके।


बताया जाता है कि जब तक से मुंडेश्वरी के नीचे पुलिस बल की तैनाती नहीं होगी तब तक से लोग दूर-दूर से आने वाले वहां पहुंचते ही रहेंगे। धाम में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि आस्था के साथ दूर दूर से आए श्रद्धालु को मां मुंडेश्वरी मंदिर बंद होने की जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि सबसे बड़ी परेशानी तब होगी जब 25 मार्च से चैत नवरात्र प्रारंभ होने वाला है। दूर-दूर से लोग दर्शन करने आएंगे तो उस समय भीड़ वापस व कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ेगी।


Sources:-Dainik Bhasakar