सुपौल में एथेनॉल फैक्ट्री स्थापित होगी। वहां इसके लिए पर्याप्त संसाधन सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में राज्य सरकार वहां फैक्ट्री स्थापित करने की संभावना तलाश रही है।
इसी मद्देनजर सोमवार को ऊर्जा एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के कमरे में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
इसमें मंत्री के अलावा कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, सुपौल के जिलाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद यादव और इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी एरिड ट्रॉपिक्स हैदराबाद के अधिकारी-वैज्ञानिक कृषि विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए।
Pages: 1 2