मुजफ्फरपुर को यूं ही नहीं बिहार की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. दरअसल, यहां वर्षों से रंगमंच से लेकर बॉलीवुड तक के कई कलाकारों ने जन्म लिया है. जो आज भी अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में मुकाम बनाए हुए हैं. अब इस लिस्ट में नंदिनी शर्मा का नाम भी जुड़ गया है.मुजफ्फरपुर के गोबरसही चौक की रहने वाली नंदिनी शर्मा की आवाज देश-विदेशों में छाने लगी है. नंदिनी आज देश की एक प्रसिद्ध डबिंग आर्टिस्ट है.
नंदनी बताती हैं कि उनका जन्म मुजफ्फरपुर में ही हुआ है. उनकी पढ़ाई मुजफ्फरपुर के इंडियन पब्लिक स्कूल से हुई. इसके बाद वह इंजीनियरिंग करने मेरठ चली गई. लेकिन वहां नंदिनी को पता चला उनका इंटरेस्ट इंजीनियरिंग में नहीं, बल्कि डबिंग और एक्टिंग में है. तभी नंदिनी ने सब कुछ छोड़कर मुंबई का रुख किया और डबिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाने लगी. धीरे-धीरे नंदिनी को काम मिलने लगा. आज बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर नंदनी की आवाज में कार्यक्रम रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. अमेजॉन-नेटफ्लिक्स और एमएक्स प्लेयर जैसे बड़े-बड़े ओटीटी के लिए नंदिनी शर्मा ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा टीवी चैनलों के कई कार्टून कैरेक्टर की आवाज भी नंदनी ने दी है.
भोजपुरी में भी आवाज करती हैं डब
लोकल 18 से बातचीत में नंदिनी बताती हैं कि 7 साल से वह डबिंग की दुनिया में हैं. इसमें उनका हालिया प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स पर लास्ट नाइट इन सोल में आया है. इसके साथ ही नंदिनी ने हिंदी में थॉमसन मैकेंजी की आवाज को डब किया है. हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ नंदिनी कार्टून कैरेक्टर को भी आवाज देती हैं. नंदिनी ने बताया कि भोजपुरी के भी कई प्रोजेक्ट में उन्होंने डबिंग का काम किया है. नंदनी की माने तो वह डबिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमा रही है. उन्होंने कई प्रोजेक्ट के लिए मॉडलिंग फोटोशूट भी किया है.