राजधानी पटना में दो नया बस अड्डा बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। एक पटना-गया रोड के संपतचक में और दूसरा आशियाना-दीघा रोड के राजीव नगर में।
वर्तमान बस अड्डा से नया बस अड्डा (संपतचक में) को जोड़ने के लिए सरकार ने डेडिकेटेड एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना तैयार की है। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि चूंकि मीठापुर बस अड्डा से संपतचक जाने वाले एलाइनमेंट में बड़ी आबादी बसी हुई है।
इसलिए जमीन अधिग्रहण से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। यही नहीं, पहाड़ी जीरो माइल से संपतचक तक पटना-गया रोड को भी फोरलेन बनाया जाएगा। इससे संपतचक बस स्टैंड जाना और वहां से पटना शहर में आने में कोई परेशानी नहीं होगी।