बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब एक पदाधिकारी पर एक ही पद की जिम्मेदारी रहेगी। उन्हें दिया गया अतिरिक्त प्रभार वापस लिया जाएगा। मंगलवार को कुलसचिव प्रो.आरके ठाकुर ने कुलपति के आदेश से पत्र जारी किया है। उन्होंने सभी पीजी विभागाध्यक्षों व अंगीभूत कालेज के प्राचार्यों को पत्र की प्रति भेजी है।
शिक्षा विभाग राज्य सरकार के आदेश के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुलपति ने आदेश दिया है कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य एवं अधिकारी जिन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्त-प्राधिकृत किया गया है। उनके सामान्य कर्तव्यों के अलावा प्रशासनिक कर्तव्य (एक से अधिक पद धारण करना) है। इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है।
एक अधिकारी एक पद से तीव्र गति से होगा कार्य
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि एक पदाधिकारी यदि एक ही पद संभालेंगे तो ऐसे में तीव्र गति से कार्य होगा। विश्वविद्यालय का सत्र विलंब से चल रहा है। इसे पटरी पर लाने के साथ ही एकेडमिक गतिविधियों को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।
एक से अधिक पद वाले पदाधिकारी
डा. अभय कुमार सिंह- अध्यक्ष छात्र कल्याण, प्राचार्य रामेश्वर सिंह कालेज
डा.टीके डे- परीक्षा नियंत्रक, कोआर्डिनेटर यूएमआइएस
डा.अमिता शर्मा- सीसीडीसी, प्राचार्य आरडीएस कालेज, इंस्पेक्टर आफ कालेज साइंस
डा.आरके ठाकुर, कुलसचिव, प्रभार एकेडमिक स्टाफ कालेज