शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दिया तोहफा

खबरें बिहार की

पटना:  शिक्षा विभाग में बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग के लगभग 3000 अधिकारियों को प्रोन्नति दे दी गई है। 22 वर्षों के बाद शिक्षा सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिली है।

पदाधिकारियों को कनीय प्रवर कोटि, वरीय प्रवर कोटि, सुपर टाइम स्केल और अधिमानकाल वेतनमान तथा वर्ष 1977 को आधार मानते हुए प्रोन्नति प्रदान की गई है। शिक्षा सेवा संवर्ग की वर्षों बाद मांग पूरी हुई है। इस प्रोन्नति से 2006 के बाद जिन-जिन पदाधिकारियों को ग्रेड पे स्केल आधारित प्रोन्नति का लाभ दिया जाना है उसके लिए भी मार्ग प्रशस्त हो गया है।

इसके अलावे बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग में मूल कोटि व रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति करने में विभाग को अब सुविधा होगी। मतलब काफी दिनों से जो आस लगाए थे उन्हें हंसने का मौका मिला है।

Source: etv bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *