बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है जहां भूकंप के झटके महसूस करने की खबरें आ रही हैं। भूकंप की तीव्रता 4.9 महसूस की गई है।
इसका केन्द्र नेपाल को माना जा रहा है। भूकंप के झटके सुबह 7 बज कर 28 मिनट पर महसूस किए गए। ये इतना हल्का था कि लोगों को इसका अहसास तक नहीं हुआ।
लेकिन इस खबर के आने के बाद लोग डर गए हैं और सावधानी बरत रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण तथा सीमावर्ती जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सुबह-सुबह भूकंप के झटके आने से लोग अपने घरों से बहर निकल गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग डरे हुए हैं।