एसपी बोले- बाढ़ के दौरान सिर्फ ड्यूटी नहीं सामाजिक दायित्व भी निभाएं पुलिस

खबरें बिहार की

पांच नदियों से घिरे पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में बाढ़ ने दस्तक दे दी है। अनुमंडल के 6 पंचायतें बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। इस क्षेत्र में कई राहत कैम्प भी खोले गये हैं। इसके इतर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात कर दी गयी है।पूर्णिया के एसपी निशांत तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।बायसी अनुमंडल के ताराबाड़ी, लोटियाबाड़ी, कदगामा, हफनियां, खाड़ी और हरिपुर समेत छ पंचायतें बाढ़ से बुरी तरह घिर चुकी हैं। यहां के हजारों लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं।

 

सैकड़ों लोग बाढ़ राहत कैम्पों में शरण लिये हुये हैं। पूर्णिया के एसपी निशांत तिवारी, बायसी एसडीएम सह प्रशिक्षु आईएएस शशांक शुभंकर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने एसडीआरएफ की टीम के साथ ताराबाड़ी पहुंचे।
एसडीआरएफ की बोट के सहारे दो घंटे के सफर के बाद ताराबाड़ी पहुंचे, जहां राहत कैम्प में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे। लोगों ने कहा कि उनके घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ के कारण लोग परेशान दिखे। बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत कैम्पों में अच्छी व्यवस्था है।
पूर्णिया के एसपी निशांत तिवारी ने बाढ़ को लेकर अमौर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ के हालात में सिर्फ पुलिस की ड्यूटी नहीं बल्कि अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बाढ़ में कहीं कोई बीमार या गर्भवती महिला फंस जाती है तो पुलिस पदाधिकारी स्वयं उनको राहत पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी इस आपदा के समय एसडीआरएफ और अनुमंडल प्रशासन के साथ सहयोग कर मानवता की मिशाल पेश करें।
एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव पर ओवरलोड रोकने के लिये भी सख्ती से काम करने का निर्देश दिया ताकि कहीं कोई हादसा न हो। इस दौरान एसपी निशान्त तिवारी और एसडीएम प्रशिक्षु आईएएस शशांक शुभंकर ने राहत कैम्प में खाना भी खाया।
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिये एसडीआरएफ के साथ-साथ जिला प्रशासन और पुलिस टीम भी लगी हुई है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान एसपी निशान्त तिवारी और एसडीएम प्रशिक्षु आईएएस शशांक शुभंकर ने राहत कैम्प में खाना भी खाया। एसपी ने कहा कि कैम्प में खाना काफी स्वादिष्ट बना है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिये एसडीआरएफ के साथ-साथ जिला प्रशासन और पुलिस टीम भी लगी हुई है।
वहीं बायसी एसडीएम ने कहा कि आज महानंदा और कनकई नदी का पानी घट गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिये 6 राहत कैम्प चलाये जा रहे हैं। एसडीआर की टीम अपने बोट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालकर ला रहे हैं। यहां मेडिकल टीम भी काम कर रही है। लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *