सहरसा बनेगा मॉडल स्टेशन, वही गोहाटी राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन सहरसा होकर चलाने का प्रस्ताव भेजा गया। यह प्रस्ताव रेल परामर्श दात्री समिति की बैठक में पारित किया गया।
समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर समेत नौ स्टेशन हाई मॉडल स्टेशन बनेंगे। इन स्टेशनों में समस्तीपुर, मधेपुरा, जयनगर, सीतामढ़ी, अररिया, सहरसा, सुपौल व पूर्णिया स्टेशन भी शामिल हैं।
पत्रकार महेंद्र प्रसाद के अनुसार पटना के एक होटल में हुई बैठक में समस्तीपुर, सहरसा व मुजफ्फरपुर को यूनिक स्टेशन का दर्जा देने का भी प्रस्ताव पास हुआ।
बैठक में उपस्थित सांसद अनिल सहनी के द्वारा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर शहीद जुब्बा सहनी द्वार बनाने व राजधानी एक्सप्रेस के बछवारा से पटोरी होते हाजीपुर की जगह मुजफ्फरपुर होकर चलाने का प्रस्ताव पास किया गया।