दुनिया के 100 लोगों की लिस्ट में भारत का इकलौता शख्‍स, बिहार से है खास कनेक्‍शन, US में करता है पढ़ाई

खबरें बिहार की जानकारी

टाइम मैगजीन ने दुनिया भर से 100 लोगों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. मैगजीन ने जिन विश्व की टॉप-100 शख्सियतों को शामिल किया है उसमें बिहार के सयश कपूर भी शामिल हैं. सयश कपूर पटना से हैं. सयश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम के लिए ये सम्मान मिला है.

सयश ने अपने इस मुकाम से देश के साथ साथ राज्य भर के लोगों का नाम रौशन किया है. वह 10वीं तक पटना डीपीएस से पढ़े. वह उस मैगजीन में शामिल सौ लोगों में से भारत के इकलौते शख्स हैं. उन्हें टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी है. सयश Princeton University में Ph.D. कैंडिडेट्स हैं.

विनीत कुमार ने भी बड़ा काम किया
सयश के अलावा औरंगाबाद के विनीत कुमार ने भी बड़ा काम किया है. वह औरंगाबाद के देवहरा से हैं. उन्हें तेलंगाना सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘स्मार्ट आइडियाथॉन 2023’ में स्टार्टअप के लिए दूसरा स्थान मिला है. यह हैदराबाद में 24 और 25 अगस्त को आयोजित किया गया. विनीत कुमार को नॉर्दन विवि बोस्टन ने 15 दिन के लिए रिसर्च करने का ऑफर दिया है.

स्मार्ट आइडियाथॉन 2023 में विनीत के अलावा छह राज्यों से एक-एक छात्र शामिल हैं. इन सभी को 1-1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी मिली है.

विनीत ने क्या काम किया जिससे उन्हें ये सम्मान मिला
कोरोना काल के दौरान विनीत ने सेनेटाइजर छाता, प्लास्टिक से पेट्रोल तैयार करने जैसे काम किए. वह 2019 में प्लास्टिक खत्म करने के जुड़े प्रोजेक्ट पर लद्दाख में भी काम कर चुके हैं. लद्दाख में काम करने के लिए उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग शिक्षा मंत्रालय ने प्रोजेक्ट दिया था. विनीत कुमार को इसी स्टार्टअप पर काम करने के लिए नॉर्दन विवि बोस्टन आमंत्रित किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *