दुनिया के पहले यात्री विमान से इस शख्स ने भरी थी उड़ान, इतने रुपए में बिकी थी टिकट

जानकारी

विमान यात्रा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। बादलों के बीच हवाई यात्रा का आनंद लेना सभी को भाता है। एक वक्त था, जब विमान में बैठ कर हवाई यात्रा करना लोगों का सपना हुआ करता था। लेकिन आज के समय में विमान यात्रा करना एक आम बात हो गई है। दौड़ती-भागती जिंदगी में लोग अपना कीमती वक्त बचाने के लिए विमान यात्रा करना ज्यादा सुविधाजनक समझते हैं।

आपने कभी इस बात पर गौर किया है! वह शख्स कौन था, जिसने पहली बार विमान की यात्रा की थी? पहली विमान को उड़ाने वाला पायलट कौन था? आम लोगों ने पहली बार हवाई जहाज का सफर करने के लिए कितना किराया दिया था? पहली उड़ान किन दो शहरों के बीच हुई थी? इस लेख में आपके सभी सवालों का जवाब है।

17 दिसंबर, 1903 को राइट ब्रदर्स ने पहले संचालित हवाई जहाज को सफलतापूर्वक उड़ाकर इतिहास रच दिया। हवाई जहाज से यात्रा करने वाला पहले व्यक्ति का मूर-ब्रेबजोन है, जिसने 4 मई, 1908 को अपनी ऐतिहासिक उड़ान भरी थी।

पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए आम लोगों ने कितना भुगतान किया?

शुरुआती दिनों में, हवाई यात्रा एक लक्जरी थी, जिसे केवल अमीर लोग ही वहन कर सकते थे। पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान 1 जनवरी, 1914 को सेंट पीटर्सबर्ग और टाम्पा, फ्लोरिडा के बीच हुई। बता दें कि इन दोनों शहरों के बीच की सड़क मार्ग से दूरी करीब 42 किलोमीटर है। वहीं, विमान ने करीब 34 किलोमीटर की हवाई यात्रा तय कर यह दूरी मापी थी। 23 मिनट की उड़ान का किराया $400 था, जो आज $10,000 से अधिक के बराबर है। इसका मतलब यह था कि केवल अमीर ही हवाई जहाज से यात्रा कर सकते थे, और 1920 के दशक तक ऐसा नहीं था कि हवाई यात्रा आम जनता के लिए अधिक सुलभ हो गई थी।

\

फ्लाइंग बोट विमान

वहीं दुनिया के पहला विमान जिसने यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी, वह फ्लाइंग बोट विमान था, जिसे सेंट लुई के थॉमस बेनवा ने डिजाइन किया था। फ्लाइंग बोट का वजन करीब 567 किलोग्राम था। इसकी लंबाई 8 मीटर और चौड़ाई 13 मीटर थी। इस विमान में सिर्फ पायलट और एक यात्री के बैठने की जगह थी। विमान में बैठने के लिए लकड़ी की सीटें लगाई गई थी।

फ्लाइंग बोट विमान को उड़ाने वाले पायलट

फ्लाइंग बोट विमान को उड़ाने वाले पायलट का नाम टोनी जेनस था। 1 जनवरी 1914 को पहली बार कोई यात्री लेकर इस विमान ने उड़ान भरी। इस टिकट को फील नाम के शख्स ने खरीदा। बता दें कि फील एक बड़े बिजनेस में थे।

दुनिया का पहला हवाई टिकट की हुई नीलामी

दुनिया का पहला हवाई टिकट होने के कारण इसकी नीलामी की गई थी, जो 400 डॉलर में हुई थी। आज के समय के हिसाब इसकी कीमत 8,500 डॉलर यानी करीब 6,02,129 रुपये से ज्यादा है। इस नीलामी में करीब तीन हजार लोग सेंट पीटर्सबर्ग के उस वॉटरफ्रंट पर आए थे, जहां टिकट की नीलामी हुई थी।

विमान का नियमित किराया?

पहली उड़ान के बाद विमान का नियमित किराया तय कर दिया गया था। यह विमान सप्ताह में 6 दिन रोजाना दो बार उड़ान भरता था।उस वक्त विमान का किराया 5 डॉलर था, जिसकी आज के समय के अनुसार करीब 100 डॉलर (करीब 7 हजार रुपये) कीमत है। बता दें कि इस विमान का संचालन करीब चार महीने तक किया गया था। वहीं, बाद इसकी सेवा बंद कर दी गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *