पटना में मेट्रोपॉलिटन एरिया का ड्रोन सर्वेक्षण एक जुलाई से शुरू होगा। जून को पटना मेट्रोपॉलिटन एरिया अथॉरिटी की ओर से सूचीबद्ध -30 एजेंसियों का प्रेजेंटेशन होगा।
इसके बाद एजेंसी का चयन कर जून तक वर्क ऑर्डर दे दिया जाएगा। पहले चरण में मेट्रोपॉलिटन एरिया की मुख्य सड़क और सेटेलाइट टाउन की सड़कों का सर्वे होगा। इसके बाद अन्य इलाकों का सर्वेक्षण किया जाएगा।
मेट्रोपॉलिटन इलाके का दायरा 1133 किलोमीटर में होगा। इसमें 80 मीटर तक चौड़ी सड़क होगी जो न्यू बाईपास के दक्षिण से दानापुर तक जाएगी। ड्रोन से सबसे पहले इसी सड़क के लिए सर्वे का काम होगा।