डॉ. कामिनी ने साबित किया की बिहार की बेटियां में है “ब्यूटी विथ ब्रेन” – अपने सपने को पूरा करने के लिए तैयार है

एक बिहारी सब पर भारी

“अपना पैशन फॉलो करने की कोई उम्र की सीमा नहीं होती।” ये कहना है पटना की रहने वाली डॉ. कामिनी कुमारी का। पेशे से डेंटल सर्जन कामिनी ने मिसेज इंडिया- शी इज़ इंडिया प्रतिस्प्रधा में भाग लेकर ये साबित करना चाहती है की शादी के बाद ज़िन्दगी ख़त्म नहीं होती जैसा समाज में प्रचलित है। कामिनी कहती हैं की वो उन तमाम शादी शुदा लड़कियों को मोटीवेट करना चाहती हैं जो शादी के बाद एक गुमनाम ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाती हैं।

मिसेज इंडिया- शी इज़ इंडिया में जीतने वाले को मिसेज यूनिवर्स में अपने देश को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलेगा।

अपनी मेहनत और काबिलियत से कामिनी contest के फाइनल राउंड में शामिल हो गई है और अब फाइनल राउंड जीतने के लिए उन्हें आप सबकी मदद की जरूरत है।

बिहार की बेटी कामिनी को आप जिताना चाहते हैं तो फेसबुक पर इस लिंक पर अधिक से अधिक लाइक करें।


https://www.facebook.com/officialmrsindia/photos/a.1056387527803210.1073741828.1055227461252550/1156787227763239/?type=3&theater 

कांटेस्ट का फाइनल राउंड  25th se 28th मई तक दिल्ली के उमराओ होटल में है। इस कांटेस्ट में पार्टिसिपेंट्स को सोशल मीडिया पर मिले लाइक्स को वोटिंग के तौर पर मानकर अगले राउंड में पहुँचाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *