दीघा ब्रिज होकर पाटलिपुत्र-सोनपुर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम इसी महीने शुरू होगा। टेंडर अवार्ड हो चुका है।
काम शुरू होने के बाद करीब डेढ़ साल में इस रूट पर डबल रेलवे ट्रैक चालू हो जाएगा। जलालपुर के महावीर टोला में रेलवे की जमीन पर पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्पलेक्स के कार्यारंभ के बाद पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन ने ये बातें कही।
मुंगेर ब्रिज के बारे में कहा कि वहां किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी नहीं है, जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। इस दिशा में काम चल रहा है।
इस मौके पर अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल शर्मा, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सुखेन देव, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विष्णु कुमार, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी के कोटैया, मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. आरसी त्रिवेदी, महाप्रबंधक के सचिव, एके झा, उपमहाप्रबंधक (सामान्य) बीके सिंह, दानापुर डीआरएम आरके झा, सीनियर डीसीएम विनीत कुमार समेत कई रेल अधिकारी उपस्थित थे।