राजधानी पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने आज शुक्रवार 26 अक्टूबर को लोकआस्था के महापर्व छठ के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों के लिए विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया है. इस क्रम में वे आज बांसघाट, बुद्धा घाट, कलक्ट्रीएट घाट, महेन्द्रु घाट, टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, जजेज घाट, अदालत घाट, बंसी घाट प्रवेश द्वार, काली घाट (दरभंगा हाउस), कदम घाट, पटना काॅलेज घाट, कृष्णा घाट एवं गांधी घाट गए. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि बांस घाट में घाटों के तैयारियों के संबंध में काम शुरू नहीं हुआ है. इसे गंभीरता से लेते हुए पटना नगर निगम के नगर आयुक्त को शीघ्र काम शुरु कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही यहां गंदगी को भी अविलंब हटाने को कहा.
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देश दिया कि नदी के अंदर सुरक्षित गहराई तक बैरिकेडिंग कराने का कार्य शुरू कराएं. बैरिकेडिंग के क्रम में दो पिलर के बीच अधिकतम तीन फीट की दूरी रहनी चाहिए तथा तीन लेयर के समानांतर बल्लों के बीच क्राॅसबार भी रहे. इस बात का ध्यान रखा जाय कि तीन समानान्तर बल्लों में से दो बल्ले पानी के सतह के उपर रहे. बैरिकेडिंग जाली का छिद्र बड़ा हो तथा पानी का सतह उपर रहे. पिलर की उंचाई तीसरे समानान्तर बल्ले से दो फीट उंचा हो. बांस घाट के वे क्षेत्र जहां पर तेज ढलान है एवं गहराई ज्यादा है, उसको बैरिकेडिंग कर लाल कपड़ा से घेरने का भी निर्देश दिया.
इस क्रम में पेसू के महाप्रबंधक को निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर जेनरेटर की व्यवस्था कराने तथा सभी घाटों पर आवश्यकतानुसार चापाकल एवं पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया. इसके अतिरिक्त अन्य घाटों पर भी उन्होंने उपयुक्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. ये हैं :
- कलक्ट्रीएट घाट पर पार्किंग का कार्य पूरा कराने का निर्देश.
- महेन्द्रु घाट पर पीपापुल के बदले कल्भर्ट पुल बनाने का निर्देश
- कृष्णा घाट एवं पटना काॅलेज घाटों की पूर्ण सफाई
- घाटों पर चेंजिंग रूम, नियंत्रण कक्ष एवं वाच टाॅवर का निर्माण. चेंजिंग रूम में गहरे रंग एवं डबल लेयर का कपड़ा तथा इसकी उंचाई 6 फीट से ज्यादा रखने का निर्देश.
- सभी छठ घाटों पर निर्बाध और सुरक्षित बिजली की आपूर्ति. नंगा तार हटाकर जेनरेटर की व्यवस्था कराने का निर्देश.
इस क्रम में जिलाधिकारी के साथ पटना के सीनियर एसपी मनु महाराज, नगर पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश, नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी पंकज कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा) मोईज उद्दीन, अपर समाहर्त्ता वजैन उद्दीन अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी (पटना सदर) सुहर्ष भगत, सहायक समाहर्त्ता तनय सुलतानिया, समाहर्त्ता के विशेष कार्य पदाधिकारी रजनीकान्त सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें.