हर लाडली अपने पिता की आंखों का तारा होती हैं| पिता और बेटी का ये अनोखा रिश्ता शायद ही शब्दों में बयान किया जा सकता है| हर पिता अपनी नन्ही सी गुड़िया के लिए कुछ भी कर सकने की चाह रखता है और उसकी खुशी के लिए कुछ भी हासिल कर सकता है।
आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहे है। दरअसल एक मजबूर पिता को अपनी बेटी की ख्वाहिश पूरी करने में दो साल लग गए। आखिर क्या थी बेटी की ख्वाहिश, और पिता को उसकी ख्वाहिश पूरी करने में दो साल क्यों लगे? आइये आपको बताते है।
बांग्लादेश के निवासी कवसर हुसैन एक हाथ से दिव्यांग हैं। एक हादसे में अपना एक हाथ गंवा चुके हैं। एक दिन उनकी सात साल की बेटी सुमैया ने उनसे नई ड्रेस की मांग की। कवसर सोच में पड़ गए। बेटी की ख्वाहिश पूरी करें तो कैसे?
छोटे-मोटे काम करके किसी तरह कवसर की जिंदगी कट रही थी। एक तरफ बेटी का प्यार और और दूसरी तरफ उनकी मंजबूरी उन्हें रोज परेशान करती। लेकिन कवसर ने ठान ली थी की बेटी के लिए ड्रेस खरीदना है।