दीघा-सोनपुर सड़क सेतु पर 11 जून से 10 माह तक चलेंगी सिर्फ छोटी गाड़ियां

खबरें बिहार की

दीघा सेतु का सोनपुर एप्रोच तैयार हो गया है। सेतु का संपर्क सोनपुर की तरफ भी जमीन से जुड़ गया है। पटना की तरफ पहले से ही एप्रोच चालू है।पथ निर्माण विभाग के मुताबिक दीघा एम्स एलिवेटेड प्रोजेक्ट के मार्च 2018 में पूरा होने के बाद ही दीघा सेतु पर बड़ी गाड़ियां गुजरेंगी।

11 जून से पहले चरण में सिर्फ छोटी गाड़ियों को ही इस सेतु से गुजरने की इजाजत दी जा रही है।दरअसल, दीघा सेतु के चालू होने से पटना के दानापुर-गांधी मैदान (अशोक राजपथ) सड़क पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ेगा। दानापुर-गांधी मैदान सड़क नो इंट्री जोन में है, यानी इस सड़क पर बड़ी गाड़ियां को चलने की इजाजत नहीं है। ऐसे में फिलहाल बस और ट्रकों को दीघा सेतु पर चढ़ाने से शहर में जाम की नौबत आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *