दीघासेतु पर ऑटो का परिचालन शुरू हो गया है। जिनके पास अपनी गाड़ी नहीं है, वे भी सेतु आसानी से पार कर सकेंगे। दीघा थाना से पुल पार करने के लिए महज 30 रुपए खर्च करना है।
छपरा, सीवान, गोपालगंज जाने वाले यात्री 30 रुपए में पहलेजा उतरेंगे। जिनको सोनपुर, हाजीपुर जाना होगा उनके 40 रुपए खर्च करना पड़ेगा। दीघा थाना से सोनपुर के भरपुरा मोड़ तक गाड़ियों का परिचालन हो रहा है।
मंगलवार को दीघा सेतु से करीब 5000 से अधिक लोग आर-पार हुए।
छपरा से परिवार समेत पटना पहुंचने वाले मनोज कुमार ने कहा कि गांधी सेतु को पार करने पर धड़कन बढ़ जाती है। घंटों जाम का सामना करने के बाद पटना पहुंचना होता है।
नया विकल्प मिलने के बाद पहली बार सुकून की यात्रा बगैर डर के हुई है।