विक्रमशिला पुल पर यातायात टीओपी के पास गुरुवार सुबह आठ बजे एक एएसआई और कुछ पुलिसवाले ट्रकों से वसूली कर रहे थे। इन पुलिसवालों की वसूली करते हुए सारी गतिविधियां कैमरे में कैद हो गई है। पत्थर लदे ट्रकों से ये पुलिसवाले सिर और मुंह पर गमछा बांध कर वसूली कर रहे थे।
सिटी डीएसपी और ट्रैफिक इंचार्ज को जांच का निर्देश डीआईजी ने दिया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बिंदु पर निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि वसूली करने वाले सभी पुलिसकर्मियों की पहचान हो गई है।