हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से पुलिस की वसूली पर डीआईजी विकास वैभव ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए शुक्रवार को आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
गुरुवार सुबह विक्रमशिला पुल पर वसूली करते कुछ पुलिसवाले की हरकतों को एक युवक ने कैमरे में कैद कर लिया था और उसे डीआईजी और एसएसपी को भेज दिया। डीआईजी ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
उधर, जिस युवक ने वसूली का फुटेज उपलब्ध कराया था, उस युवक को डीआईजी ऑफिस में तैनात स्टिक ऑर्डरली (गेट पर खड़ा रहने वाला सिपाही) ने फोन कर धमकाया। युवक ने इस बात की जानकारी डीआईजी को दी और स्टिक से हुई पूरी बातचीत की रिकार्डिंग भी उन्हें भेज दिया।
डीआईजी ने तुरंत अपने ऑफिस के स्टिक सिपाही रूपेश कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही उस पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।