धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में जाएंगे लालू? बीजेपी के इस बड़े नेता ने दी हाजिरी लगाने की सलाह

कही-सुनी जानकारी

राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होने वाली है. इस कार्यक्रम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा सत्ता और विपक्ष के नेताओं में है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी इस कार्यक्रम में जाने की सलाह दी गई है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद की बढ़ रही राजनीतिक सक्रियता पर सलाह देते हुए कहा कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर राजनीति से परहेज कर भगवत ध्यान में मन लगाना चाहिए. विजय सिन्हा ने रविवार (7 मई) को यह बयान दिया है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को ट्वीट कर मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था. इसको लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मणिपुर सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास और उन्हें देश की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए भगीरथ प्रयास किया है. परिणाम लोगों के सामने है कि बीजेपी का परचम उत्तर पूर्वी राज्यों में लहराने लगा है.

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू यादव को तो बिहार की बर्बादी का नायक होने का न तो पश्चाताप है न ही बिहार के प्रति कोई संवेदना. यदि ऐसा होता तो उनका प्रथम कर्तव्य था कि वे बिहार की जनता से माफी मांगते.

प्रवचन में शामिल हों लालू यादव

 

पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपना समय भगवत भजन और समाज सेवा में लगाए, अभी अच्छा अवसर भी आया है. कहा कि हम सभी और राज्य के लोग लालू यादव के गिरते स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहते हैं. भगवान ने अब उनके स्वास्थ्य को पहले से बेहतर बना दिया है. इसको बरकरार रखने के लिए आवश्यक है कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में प्रवचन होने जा रहा तो वो इसमें सम्मिलित होकर इसका लाभ उठाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *